नशा मुक्त श्रीगंगानगर अभियान के अंतर्गत भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित गांव संगतपुरा में कार्यशाला का आयोजन

“ऑपरेशन सीमा संकल्प – नशा मुक्त श्री गंगानगर अभियान” के तहत दिनांक 10-12-2024 को गांव संगतपुरा के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में “नशा मुक्त श्री गंगानगर अभियान – ऑपरेशन सीमा” के तहत एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्रों में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति को रोकने और युवाओं को इसके खतरों के प्रति जागरूक करना था। कार्यशाला की शुरुआत में “ऑपरेशन सीमा” के सहप्रभारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से श्री विक्रम ज्याणी ने अपने संबोधन में कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में नशा देश ओर समाज के लिए एक बहुत बड़ा खतरा है और “सीमा क्षेत्र में रहते हुए नशे के प्रलोभन से बचना एक चुनौती है, लेकिन इसे दृढ़ संकल्प और जागरूकता से जीता जा सकता है। “नशा मुक्त समाज का निर्माण तभी संभव है जब हम सभी इस जिम्मेदारी को समझें और एकजुट होकर काम करें।” और नशा मुक्त समाज बनाना केवल प्रशासन का नहीं, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है।  कार्यक्रम में प्रधानाचार्य श्री राजेश कुमार अरोड़ा ने कहा, कि “नशा मुक्त श्री गंगानगर के निर्माण में हम सबकी भूमिका महत्वपूर्ण है और हम आज से ही एक कदम नशे के खिलाफ उठाएं और समाज में सकारात्मक बदलाव लाएं।” और पुलिस व प्रशासन को आश्वासन दिया कि इस अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए लोगों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। कार्यशाला, शाला स्टाफ वरिष्ठ अध्यापक श्री आसाराम जी, श्री मदनलाल जी , श्री राजेंद्र बराड़ , श्री राजेंद्र सुंडा ,व्याख्याता श्रीमति सुनीता जी,  श्रीमति जानकी जी, श्री बीसीआई विकास सहारण, अभिभावक 9 एच से श्री बलजीत सिंह 10 क्यूं से श्री गुरमीत सिंह ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *