नशा मुक्त श्री गंगानगर अभियान के अंतर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 15-ओ में पंचायत स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 09-11-2024 को प्रधानाचार्य श्री देवी लाल यादव के सानिध्य में किया गया, जिसमें रैली के माध्यम से जागृति का संदेश दिया, साथ ही निबंध,भाषण और पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया । नशा मुक्त अभियान और साइबर क्राइम के संदेश के साथ ही “खुदकुशी” नाटक का, रेड आर्ट थिएटर के कलाकार सहीराम, अंश और अमन द्वारा सफल मंचन किया गया। प्रतियोगिता विजेताओं को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
Offcanvas menu