नशा मुक्त श्रीगंगानगर अभियान के अंतर्गत एवं ऑपरेशन सीमा संकल्प कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 12-11-2024 को सूरतगढ़ बी.एड. कॉलेज के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में विशेष नाटक “अर्थियां उठाने से अच्छा है जिम्मेदारियां उठाएं” का आयोजन किया गया। इस नाटक का आयोजन सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग की ओर से सहप्रभारी श्री विक्रम ज्याणी ने व उनकी टीम रेड आर्ट्स थियेटर ग्रुप लक्ष्या ज्याणी व नीलम सहारण ने प्रस्तुत किया गया। इस नाटक का उद्देश्य युवाओं में नशा मुक्त जीवन की जागरूकता फैलाना और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित करना था। नाटक के माध्यम से युवाओं को यह संदेश दिया गया कि जिम्मेदारियों का बोझ उठाना नशे के बोझ से कहीं बेहतर है। नाटक ने दर्शकों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि नशा केवल व्यक्ति ही नहीं, बल्कि उसके परिवार और समाज को भी नकारात्मक रूप से प्रभावित करता है। इसके साथ ही सभी ने “मैं न नशा करूंगा, न करने दूंगा” का संकल्प लिया, जो अभियान के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारी सीओ श्री इंद्राज सुथार,सीओ श्रीमती मोनिका, श्री अंग्रेज सिंह ने नशा मुक्त अभियान के महत्व पर प्रकाश डाला और युवाओं को इस दिशा में सक्रिय योगदान देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि नशे से मुक्त होकर ही एक स्वस्थ और सशक्त समाज का निर्माण किया जा सकता है। कार्यक्रम के अंत में सभी ने नशा से दूर रहने की शपथ ली और ई शपथ प्रमाण पत्र ग्रहण किया।
Offcanvas menu