नशा मुक्त श्री गंगानगर अभियान, ऑपरेशन सीमा संकल्प के अंतर्गत, जिला पुलिस व जिला प्रशासन के तत्वावधान में गाँव 11 जी छोटी में पंजाबी नाटक ( आर्थियां उठाने से अच्छा जिम्मेवारियां उठाए) का प्रस्तुतिकरण विक्रम ज्याणी रेड आर्ट्स थिएटर ग्रुप द्वारा किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री गौरव यादव ने कहा कि नाटक मंचन से लोगों में जागृति आए और लोग नशे के दुष्प्रभाव को जान सके, इसमें युवा पीढ़ी को जागृत करना बहुत जरूरी है।
Offcanvas menu